करंट टॉपिक्स

गणतंत्र दिवस पर वैशाली व नोएडा में गुणवत्ता पथ संचलन का आयोजन

Spread the love

मेरठ (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा महानगर द्वारा 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्ण गणवेश में गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन किया गया. अपराह्न 3:00 बजे पथ संचलन निठारी स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से चलकर सेक्टर 29 स्थित शहीद समारक तक पहुंचा. संचलन के दौरान लगातार बारिश होती रही, लेकिन संचलन अपने निर्धारित रास्ते से ही पूर्ण हुआ. शहीद स्मारक पर बाल स्वयंसेवकों ने सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि की वेशभूषा में झाँकी प्रस्तुत की और शहीदों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया. संचलन के आगे-आगे तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा. इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सामान्य जनता उपस्थित रही. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख रणवीर जी ने देश को स्वतन्त्रता कैसे मिली, स्वतन्त्रता संग्राम में स्वयंसेवकों का क्या योगदान रहा, राष्ट्र निर्माण में संघ का योगदान और संगठन के लिए संचलन का उद्देश्य क्या है, के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हम संघ से जुड़ कर अच्छे नागरिक बनें और अपना देश फिर से गुलाम न होने पाए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

26 जनवरी, 2017, गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वैशाली महानगर द्वारा सेक्टर 4 वैशाली स्थित संतुस्टी पार्क में “गुणात्मक संचलन” का कार्यक्रम आयोजन किया गया. पूर्ण गणवेश में घोष की ताल पर 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ. मुख्य वक्ता संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपा शंकर जी ने कहा कि राजनीतिक दल चुनावी नफा नुकसान के लिए संघ का प्रयोग करते रहते है. संघ “सर्वे बंधु सहोदर” और सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे भवन्तु निरामय का पक्षधर रहा है. समाज से जातिगत बुराइयों को दूर कर सभी समुदाय को संगठित कर राष्ट्र निर्माण का काम करना संघ का ध्येय रहा है और गत 92 वर्षो से संघ इस काम को कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *