पटना (विसंके). जिले के विक्रम के पास स्थित गंगाचक गांव निवासी मोहन दुबे स्थानीय रोज पब्लिक हाई स्कूल में शिक्षण कार्य करते हैं. वे राजेन्द्र नगर स्थित इस स्कूल में बच्चों को संस्कृत एवं हिन्दी व्याकरण पढ़ाते हैं. उन्होंने इन दोनों विषयों में पढ़ाये जानेवाले व्याकारण के पाठ्यक्रम को ही गानों में पिरो दिया है जिससे बच्चे आसानी से व्याकरण सीख व समझ लेते हैं. उन्होंने अपनी इस कला से पंचतंत्र की कहानियों को भी गीत के रूप में ढाला है.