मंगलवार रात को राजस्थान के अलवर के पहाड़ी गांव में ग्रामीणों ने गौ तस्करों को रुकने को कहा तो उन्होंने ग्रामीणों पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों की पकड़ में एक गौ तस्कर आ गया, जिसकी उन्होंने जमकर पिटाई कर दी. घायलों का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को पत्थर पहाड़ी गांव के कुछ युवक नंगला धन सिंह की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गायों को लेकर जा रहे थे. जहां रास्ते में कुछ स्थानीय लोग बोरिंग पर लगे हैंडपंप पर नहा रहे थे. गौ तस्करों को देख उनमें से एक युवक ने उन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही. जिसके चलते गौ तस्कर भागने लगे. युवकों ने उनका पीछा किया और एक गौ तस्कर को पकड़ लिया.
पकड़े गए गौ तस्कर ने 25 वर्षीय रामजीत पर गोली चला दी जो उसके हाथ और सीने में लगी. बताया जा रहा है कि इसमें एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. युवकों द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने एक गौ तस्कर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, लेकिन दो अन्य गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी ओम प्रकाश मीणा, कठूमर एसएचओ राजेश वर्मा सहित लक्ष्मणगढ़ की पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती करवाया. जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सलीम पुत्र शादी खां निवासी नांगल गुलपाडा थाना कैथवाड़ा बताया है. अलवर अस्पताल में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह भी पहुंच गए थे.
अलवर जिले में लगातार हो रही गौ तस्करी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है.