करंट टॉपिक्स

दत्तात्रेय जयंती पर कच्छ में धर्म सभा

Spread the love

Bhagwan Dattatrey Jayantiकच्छ. सीमा जनकल्याण समिति, गुजरात एवं दत्त उत्सव समिति, कच्छ द्वारा शनिवार 6 दिसंबर को आयोजित भगवान दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सहसम्पर्क प्रमुख श्री अरुण कुमार जी ने कहा कि हमारे महापुरुष जिस मार्ग पर चल रहे हैं, उस मार्ग पर चलना ही धर्म है.

इस अवसर पर दत्त उत्सव समिति, कच्छ के प्रांत प्रमुख डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री चिंतनभाई उपाध्याय, महंत श्री जगदीश भारती जी, गुजरात सरकार के मंत्री श्री शंकरभाई चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

2इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अरुणजी ने जम्मू कश्मीर की स्थिति की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का ऐसा राज्य है, जहाँ पंचायती राज नहीं है, देश के संविधान के वहाँ 260 अनुच्छेद लागू होते हैं, 100 अनुच्छेद ऐसे हैं जो जम्मू कश्मीर में अधूरे हैं अथवा असंशोधित हैं.

अनुच्छेद  370 के विषय में उन्होंने कहा कि इसे संसद ही हटा सकती है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी भी अब लोकतंत्र के प्रति जागरूक हुये है तथा बुलेट के बदले बेलेट को महत्व देने लगे है. हाल ही में हुआ मतदान इसी ओर संकेत करता है.

 

3

 

 

 

 

 

 

4

 

 

 

 

 

 

5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *