सेवा भारती व सक्षम ने किया दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान
मेरठ. बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में सेवा भारती व सक्षम के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें दिव्यांगजनों द्वारा नृत्य, गायन, कविता, कला, नाटक की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. सुकुमार जी ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है. हर व्यक्ति को ईश्वर ने कुछ अनमोल दिया है. आज दिव्यांग प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं. खेल, शिक्षा में दिव्यांगों ने देश का नाम रोशन किया है. समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता पिता का दायित्व नहीं है, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है. दिव्यांगजनों के लिये सेवा भारती और सक्षम ने एक बड़ी पहल की है. विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों और व्यक्तियों के कल्याण के लिए यह पुनीत कार्य है.
कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक सूर्य प्रकाश टोंक जी ने कहा कि इस पहल से समाज में चेतना आएगी. दिव्यांग बच्चों और व्यक्तियों में अपनी क्षमता के प्रति विश्वास पैदा होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों के लिए डिसेबिलिटी बिल लागू किया है. उससे रोजगार बढ़ा है तथा दिव्यांगों को अधिक प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की प्रेरणा मिली. हम सभी को मिलकर दिव्यांगों का सहयोग करना चाहिये.
कार्यक्रम में लगभग दो सौ दिव्यांगजनों को खेल, शिक्षा, सामाजिक, नृत्य, वादन, कला, बौद्धिक आदि के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संयोजक डॉ. गौतम पाल ने सभी अथितियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया. कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे.