रायपुर (विसंके). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की देवभोग शाखा में संघ के राजिम विभाग प्रचारक महावीर सिंह एवं नगर संघचालक राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में स्थानीय स्वयंसेवको ने प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया, संघ के विधान के मुताबिक विधिवत ध्वजप्रणाम के बाद स्वयंसेवको ने दंड प्रहार प्रारम्भ किया, लगभग डेढ़ घंटे चले इस प्रहार यज्ञ में मौजूद स्वयंसेवकों द्वारा 17 हजार बार दंड का प्रहार किया गया. इस अवसर पर नगर संघचालक राजेश अग्रवाल भी उपस्थित थे.