करंट टॉपिक्स

नित्य शाखा जाने से स्वयंसेवक साधारण से असाधारण बन जाते हैं

Spread the love

गोरखपुर. महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज, गोलघर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक गोरखपुर महानगर के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. अखिल भारतीय सह गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्रा जी ने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए स्वयंसेवक प्रामाणिकता व तत्परता से संघ कार्य करें. संघ की शाखा मनुष्य निर्माण की कार्यशाला है. शाखाओं के माध्यम से संघ राष्ट्रभक्त नागरिकों का निर्माण करता है. डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी ने सम्पूर्ण समाज को राष्ट्रीय दृष्टि से जागृत एवं सक्रिय करते हुए संगठित करने का कार्य ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के रूप में शुरू किया. डॉ. हेडगेवार देशभक्त और श्रेष्ठ संगठक थे. भारतीय दर्शन, संस्कृति तथा इतिहास का गहराई से अनुभव करने के कारण उन्हें तत्कालीन चुनौतियां, इनके समाधान की राह तथा भविष्य की संकल्पनाएं स्पष्ट थीं. वे एक दृष्टा थे. संक्षेप में कहें तो सामान्य से दिखने वाले डॉक्टर जी असामान्य प्रतिभा के धनी थे. ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध उनके मन में कैसी चिढ़ थी, यह उनके बचपन के अनेक प्रसंगों से दिखता है.

उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण कर राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना है. नित्य शाखा पर जाने से स्वयंसेवक साधारण से असाधारण बन जाते हैं. उसके अंदर स्वतः असाधारण क्षमता विकसित हो जाती है. संघ की प्रेरणा से चलने वाले अनेक संगठनों में समाज के बंधुओं को सक्रिय करने का कार्य सतत् चल रहा है. कार्यक्रम में विभाग संघचालक डॉ. महेन्द्र अग्रवाल जी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *