नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 13,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. भारत में भी अब तक 330 के लगभग लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 7 की मृत्यु हुईं है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत समेत पूरी दुनिया लॉकडाउन की स्थिति में है.
लॉकडाउन एक आपातकालीन व्यवस्था है, जो किसी भी महामारी या किसी आपदा के समय वहां की सरकार द्वारा लगाया जाता है. लॉकडाउन में सरकार का लक्ष्य होता है कि लोग घर से बाहर इधर-उधर कम जाएं. जनता का आवागमन रोका जाता है. जिससे भीड़-भाड़ कम हो और संक्रमण फैलने से रोका जा सके. इसमें विशेष तौर पर सरकारों द्वारा दिए गए सुझावों, बनाए गए नियमों और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाता है. केवल आवश्यक सामान की दुकानें खुली रहेंगी.
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, सभी तरह के वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे. इनमें चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा, गृह, वित्त, कार्मिक, जिला प्रशासन, बिजली, पानी, परिवहन, स्वायत्त शासन, खाद्य, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज, सूचना एवं जनसंपर्क, सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज शामिल हैं. सब्जी, दूध और मेडिकल की दुकानें, पैट्रोल पम्प और एटीएम खुलेंगे, अन्य प्रतिष्ठान और फैक्ट्री बंद रहेंगे.
कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को उन 75 जिलों को पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है. जिन जिलों में पॉजीटिव केस सामने आए हैं. यहां आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
राजस्थान, उड़ीसा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड ने पूरी तरह से लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और केरल में भी आंशिक लॉकडाउन किया गया है. पश्चिम बंगाल और दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
राजस्थान में सबसे पहले लॉक डाउन लागू किया गया. उसके बाद पंजाब और उत्तराखंड में लॉक डाउन करने की घोषणा की गई. दिल्ली में भी सोमवार सुबह छह बजे से लॉक डाउन लागू हो गया. कडाउन के दौरान मेट्रो का परिचालन भी बंद रहेगा. यूपी के 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद बाराबंकी शामिल हैं.
असम में 24 मार्च शाम 6 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है. पंजाब व महाराष्ट्र में प्रदेश सरकारों ने लॉक डाउन को कर्फ्यू में बदल दिया है.
ऐसी स्थिति में लोगों से आग्रह है कि केवल आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, अन्यथा अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें.