करंट टॉपिक्स

पलवल में गौ तस्करों ने गौ रक्षक को मारी गोली

Spread the love

हरियाणा के पलवल में सोमवार शाम को गौ तस्करों ने एक गौ रक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम गोपाल बताया जा रहा है. वह होडल थाना क्षेत्र के गांव सोंदहद का रहने वाला था.

मृतक के परिजनों ने बताया कि गोपाल गौ रक्षक दल से जुड़ा हुआ था. वह पहले भी कई गायों को तस्करों की पकड़ से छुड़ा चुके थे. सोमवार (जुलाई 29, 2019) को शाम को किसी ने सूचना दी कि कुछ लोग तस्करी कर गाय को ले जा रहे हैं. सूचना मिलने पर गोपाल अपनी बाइक लेकर निहत्थे ही गायों को बचाने के लिए तस्करों का पीछा करने लगे. अपने काम में बाधा बनता देख गौ तस्करों ने गोपाल को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद गोपाल का शव पलवल अस्पताल ले जाया गया, जहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. तनाव की आशंका देखते हुए अस्पताल के बाहर पुलिस को तैनात किया गया था. पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

इससे पहले भी अप्रैल 2016 में रेवाड़ी में गौ-तस्करों ने एक सिपाही की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी थी. घटना शहर के हुडा बाईपास स्थित राजेश पायलट चौक की थी. घटना के बाद गौ-तस्कर भागने में कामयाब हो गए थे.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजेश पायलट चौक पर नाकाबंदी की थी. नाके पर एएसआइ राजेंद्र सिंह, सिपाही राज सिंह, राजेश व धर्मबीर तैनात थे. रात करीब दो बजे पुलिस को पोसवाल चौक की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप आती हुई दिखाई दी.

पुलिस ने पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को गढ़ी बोलनी रोड की ओर मोड़ दिया. इसी दौरान सिपाही राज सिंह ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने राज सिंह को टक्कर मार दी. जिससे राज सिंह सड़क पर आ गिरे. पिकअप में सवार बदमाशों ने गाड़ी बैक की, तथा राज सिंह को कुचलते हुए मौके से फरार हो गए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *