उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जिसके बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. पथराव के दौरान कई कांवड़िये बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इन उपद्रवियों ने सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम पर भी जमकर पथराव किया. कांवड़ियों ने 2 किलोमीटर ट्रैक्टर ट्रॉली भगाकर अपनी जान बचाई. तनावपूर्ण स्थिति के कारण क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.
घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बदायूं- बिसौली रोड की है. जानकारी के अनुसार कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली नमाज के वक्त ईदगाह की तरफ से निकल रही थी. ट्रैक्टर पर डीजे बजाने और नमाज के दौरान निकाले जाने को लेकर उपद्रवियों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया.
इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने भी भागकर अपनी जान बचाई. घटना के पश्चात कांवड़ियों ने मौके पर सड़क जाम कर दी. जाम लगने की सूचना पर एसडीएम, एसपी देहात सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस कांवड़ियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.