करंट टॉपिक्स

बाल केन्द्रित क्रिया आधारित शिक्षा निर्देशित गतिविधियों का संग्रह है अधिगम एप्प

Spread the love

हरियाणा. अधिगम एप्प में कक्षा-कक्ष में प्रयोग की जाने वाली शैक्षिक गतिविधियों का लेखन तथा प्रस्तुतीकरण है. भारतीय शिक्षा प्रणाली में अधिगम की दृष्टि से learning by doing अर्थात् करके सीखना या स्वानुभव से सीखना, दृष्टान्त विधि से सीखना, क्रिया आधारित शिक्षण, तथा प्रश्नोत्तर विधि आदि सक्रिय शिक्षण विधियों का प्रयोग किया जाता रहा है. इस एप्प में विभिन्न विषयों के शिक्षकों द्वारा विद्यालयी स्तर पर कक्षा-कक्ष में प्रयोग की गई वास्तविक विधियों को प्रस्तुत किया जा रहा है.

विद्या भारती हरियाणा द्वारा इस अधिगम एप्प का निर्माण किया गया है. एप्प पर विद्यालय में करवाई गई छात्र केन्द्रित अनेक प्रकार की गतिविधियों को आचार्यो द्वारा अपलोड किया गया है. गतिविधियों को कक्षा के अनुसार तथा विषय के अनुसार अपलोड किया गया है! कोई भी आचार्य इस एप्प को इंस्टाल करके अपनी गतिविधि अपलोड कर सकता है तथा दूसरों द्वारा अपलोड की गई गतिविधि को देख भी सकता है! इसमें कक्षा 1 से 10 तक हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा संस्कृत विषय की गतिविधियाँ अपलोड की गई है! अब तक कुल 266 गतिविधियों का संचय इसमें किया जा चुका है.

इस अधिगम एप्प पर अनेक प्रकार की गतिविधियाँ अपलोड की गई है, जिसके द्वारा आप कक्षा शिक्षण को रोचक, आनन्ददायक तथा बाल केद्रित बना सकते है. प्रान्त के अनेक विद्यालयों के आचार्य इस कार्य में अपनी सहभागिता कर रहे है तथा उनके द्वारा अपनी कक्षा में करवाई गई अनेक गतिविधियाँ एप्प पर अपलोड कर रहे हैं.

हरियाणा प्रांत संगठन मंत्री रवि कुमार जी ने एप्प के बारे में विस्तार से बताया कि यह एप्प अध्यापक एवं छात्र दोनों के लिए है. इसमें विद्यालयों में होने वाली बाल केन्द्रित क्रिया आधारित शिक्षा निर्देशित एप्प यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. लिंक shorturl.at/rCJP3 से भी इसे Download कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *