बैंगलुरू में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता वरूण पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 12 जनवरी को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस मामले में हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जल्द ही विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के बारे में विवरण देने से मना कर दिया है. पुलिस के एक दल ने दोनों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया. 22 दिसंबर को टाउन हॉल पर एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. बैंगलुरु दक्षिण के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शन को संबोधित किया था और आरएसएस कार्यकर्ता वरूण भी इस प्रदर्शन में शामिल हुआ था..प्रदर्शन के बाद जब वरूण अपने घर लौट रहा था, तभी धारदार हथियार से चार लोगों ने उस पर हमला किया था और घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. हमले के बाद वरूण को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.