करंट टॉपिक्स

मीडिया को सकारात्मकता का ही मार्ग अपनाना चाहिए – आर.के. सिन्हा जी

Spread the love

नोएडा. राज्यसभा सांसद आर.के. सिन्हा जी ने कहा कि तकनीकी उपलब्धि और विगत दशक में संचार माध्यमों के अभूतपूर्व विकास के फलस्वरूप आई क्रान्ति ने पत्रकारिता का फलक व्यापक कर दिया है. आज समाज का कोई भी वर्ग संचार क्रांति के प्रभाव से अछूता नहीं है. वे प्रेरणा भवन नोएडा के सभागार में प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित केशव संवाद पत्रिका के घर-घर मीडिया विशेषांक के विमोचन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने वर्तमान मीडिया को चुनौतियों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि तकनीकी एक दुधारी तलवार की तरह है. जिससे अपार अवसर प्राप्त होते हैं, पर साथ ही इसके प्रयोग में जरा सी असावधानी नकारात्मक परिणाम देने वाली हो सकती है. भारतीय परंपरा का स्मरण करते हुए कहा कि हमारे मनीषियों ने भी अप्रिय सत्य से परहेज किए जाने का संदेश दिया है. ऐसे में मीडिया को सकारात्मकता का ही मार्ग अपनाते हुए दुर्भावना तथा नकारात्मकता फैलाने वाले समाचारों के प्रसार से बचना चाहिए.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सरोजनी अग्रवाल जी ने कहा कि सूचना तकनीकी के माध्यमों ने आज प्रत्येक व्यक्ति को पत्रकार बना दिया है. सोशल मीडिया संवाद के एक बड़े माध्यम के रूप में उभरा है.

अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान जनसंचार के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है. संस्थान मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से मूल्यपरक पत्रकारिता को दिशा देने में जुटा है.

पत्रिका के बारे में सुभाष सिंह जी ने कहा कि अकल्पनीय प्रगति के दौर में मीडिया के लिए जरूरी है कि वह अपने आत्मनियमन की लक्ष्मण रेखा खींचे. विकास के पथ पर दौड़ते हुए भी मीडिया को अपनी शुचिता बनाए रखना अपरिहार्य है. इस अवसर पर परिसर में समस्त अतिथियों ने पौधा रोपण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *