करंट टॉपिक्स

लॉस एंजिल्स – योग यूनिवर्सिटी (VAYU) में 2020 में शुरू होंगी कक्षाएं

Spread the love

नई दिल्ली. मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाने का माध्यम केवल योग है. योग से ही आत्मा और परमात्मा की अनुभूति की जा सकती है. विज्ञान ने भी इसकी पुष्टि की है. इसीलिए योग भारत तक सीमित न होकर पूरे विश्व में फैल रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में अनुमोदन के बाद 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

अब योग को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में पहली योग यूनिवर्सिटी शुरू की जा रही है. यूनिवर्सिटी में इस साल शोध के साथ परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू होंगे. इसके बाद अगले साल से योग की कक्षाएं प्रारंभ होंगी. योग यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया अप्रैल महीने में शुरू होगी. विवेकानंद योग विश्वविद्यालय (VAYU) को 50 लाख डॉलर के बजट के साथ लॉस एंजिल्स में स्थापित किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Case Western University के प्रोफेसर श्रीनाथ को इसका अध्यक्ष बनाया गया है और  नासा के पूर्व वैज्ञानिक एवं योग गुरु प्रो. एच.आर. नागेंद्र चेयरमैन होंगे. योग विश्वविद्यालय का ‘पाठ्यक्रम अगस्त 2020 से शुरू होगा, जिसके लिए संस्थापक अध्यक्ष के रूप में श्रीनाथ के नेतृत्व में योग में मास्टर डिग्री के लिए अप्रैल 2020 से एडमिशन शुरू होंगे.’

विश्वविद्यालय ने योग आधारित उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए नवंबर 2019 में ब्यूरो फॉर प्राइवेट पोस्ट सेकेण्डरी एजुकेशन, कैलिफोर्निया से आधिकारिक मान्यता प्राप्त होने के तीन महीनों के भीतर यह घोषणा की.

नागेंद्र ने कहा कि व्यक्ति के अंदर से प्रेरित होने वाली शिक्षा ही उसे पूर्ण बनाती है और वह व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग कर सकता है. इसी उद्देश्य से विवेकानंद योग विश्वविद्यालय की शुरूआत की जा रही है. साल 2002 में भारत में पहली योग यूनिवर्सिटी शुरू की गई थी. इसी से विश्व में योग यूनिवर्सिटी बनाने की प्रेरणा मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *