करंट टॉपिक्स

लोकभावनाओं को ध्यान में रखकर लिखा साहित्य होता है कालजयी

Spread the love

नई दिल्ली (इंविसंकें). महिला बृद्धिजीवियों के संगठन ‘जिया’ एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पुस्तक मेले के साहित्य मंच में “लोक को नकारे तो कैसा साहित्य?” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी जी, सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी, आकाशवाणी में लोक सम्पदा विभाग के निदेशक सोमदत्त शर्मा जी, साहित्यकार प्रो. प्रमोद दुबे जी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. अवनिजेश अवस्थी जी ने विचार व्यक्त किये. मंच का संचालन उमेश चतुर्वेदी जी ने किया.

सोमदत्त शर्मा जी ने कहा कि कोई भी साहित्य लोक को नकारे बिना हो ही नहीं सकता, जो लोक में घटित होता है वह साहित्य में आ ही जाता है. इसलिए यह विषय यहाँ चुना गया है. लोक साहित्य रचना के लिए यह जान लेना आवश्यक है कि लोक मन क्या है, जो सबके लिए मंगलकारी हो उसी को लोग स्वीकार करते हैं. हजारों सालों में लोक मन का निर्माण होता है. ऐसा साहित्य जिसमें लोक मन का समावेश हो, वह कालजयी बन जाता है. यह चिंता का विषय है कि इस समय एक भी साहित्यकार ऐसा नहीं है, जिसको पूरे लोक ने स्वीकार किया हो. कबीर, तुलसी दास, जैसे भक्ति काल के कवियों को आज भी लोग स्वीकार करते हैं, जो मध्यकाल के कवि हैं. तुलसीदास को आज भी सभी लोग स्वीकार करते हैं, क्योंकि उन्होंने लोगों के मन को पढ़ा और लोक भावनाओं को अपनी रचनाओं में रखा. उन्होंने कहा कि पिछली शताब्दी में देश में वामपंथी विचारधारा साहित्य में हावी रही. जिसने समाज को अर्थ के आधार पर दो वर्गों में बाँट दिया. साहित्य में वर्ग संघर्ष हावी हो गया. इस तरह का संकीर्ण साहित्य सर्व स्वीकार्य नहीं हो सकता. भारतीय विचार में जो अच्छा है, वह अमीर के लिए भी अच्छा है और गरीब के लिए भी अच्छा है. कबीर, तुलसी और मीरा लोक मान्यताओं के साथ सभी को साथ लेकर चले हैं, इसलिए उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं.

प्रो. अवनिजेश अवस्थी जी ने कहा कि अगर पद्मावती फिल्म न बनती तो कितने लोग पद्मावत को जानते. आज कृति एक रचना नहीं उत्पादन बन गयी है. जो लोक में प्रतिष्ठित है वही सत्य है. जो लोक की मान्यता के विरुद्ध जाएंगे वह प्रतिष्ठित नहीं हो पाएंगे. लोक इस बात की परवाह नहीं करता कि कौन बड़ा नाम है. यह सर्वविदित है कि भारत एक आध्यात्मिक देश है, यहाँ जिस कवि ने अध्यात्म की बात कही वह हमारे मन मस्तिष्क में आज भी जीवित है. जबकि दरबारी, रीति काल के कवि भुला दिए गए हैं. कुछ लोगों के लिए साहित्य व्यवसाय की तरह है, लेकिन ऐसा साहित्य कालजयी नहीं होता. भक्ति काल के कवियों को स्वयं की अलग पहचान के बजाए लोक भावनाओं की चिंता थी, उस समय रोटी-बेटी-चोटी का संकट था. उसको उन्होंने आपनी रचनाओं का आधार बनाया. लोक मन में आज भी वह अमर हैं.

प्रमोद दुबे जी ने कहा कि कबीर और तुलसी में कोई अंतर नहीं है. कबीर लोक का इतना बड़ा विषय लेकर चलते हैं कि सत्ता उनको मार देना चाहती थी. कबीर और तुलसी एक दूसरे के पूरक है. लोक क्या है, उसे हमें समझना चाहिए. हमारे वेद और लोक एक दूसरे के प्रतिबिम्ब हैं. जो वैदिक है, वह लौकिक है. लौकिक सार्वभौमिक है. लोकाचार बदलता रहता है, लेकिन वेदाचार नहीं बदलता. विवाह आदि संस्कार वेदाचार से ही चलते हैं.

मालिनी अवस्थी जी ने कहा कि जो कुछ घटित होता है, आलोकित होता है वह लोक है. भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय रामायण और महाभारत महाकाव्य यद्यपि संस्कृत भाषा में लिखे गए, उस समय लोकभाषा के रूप में प्राकृत भाषाएँ प्रचलित थीं. लेकिन इनमें लोक दिखता है. अशोक वाटिका, अग्नि परीक्षा में सीता की व्यथा, द्रोपदी का भरी सभा में चीरहरण में लोक की पीड़ा भी झलकती है. प्रेमचंद की हर रचना में लोक दिखता है. रामचरितमानस में राम हर दृष्टि से सक्षम होते हुए भी सीता की खोज, सेतु निर्माण और लंका विजय में हनुमान, सुग्रीव, नल-नील, जामवंत, जटायू व विभीषण आदि सभी का सहयोग लेते दिखाई देते हैं. वर्तमान में साहित्यकार आत्मकेंद्रित अधिक हो गया है, उनकी रचनाओं में सबको साथ लेकर चलना दिखाई नहीं देता. लेखक की अपनी विचारधारा ज्यादा प्रकट होती है. इस कारण कालजयी नहीं बन पाता. लोक समृद्ध साहित्य से सभी लोग कुछ न कुछ लेते रहते हैं, लेकिन कॉपी राइट जैसी आपत्ति वहां से नहीं की जाती.

सच्चिदानंद जोशी जी ने कहा कि हम आज सोचते हैं कि इसको लिखकर हमारी अलग पहचान बनेगी. इसलिए हम लोक को भुला कर अलग साहित्य लिखते हैं. इस तरह के लेखकों के कमरे पुरस्कारों से भले ही भरे हों, लेकिन लोक उसे भुला देता है. मकर संक्रांति का पर्व धार्मिक कम और लोक से अधिक सम्बंधित है, इसलिए हम आज से संकल्प लें कि भारत के उज्ज्वल भविष्य ले लिए लोकभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहित्य की रचना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *