वीर चक्र विजेता विंग कमांडर अभिनंदन दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए फिर तैयार हैं. सोमवार को पठानकोट एयरबेस से विंग अभिनंदन ने फिर से मिग-21 को उड़ाया, जिसमें भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी उनके साथ थे. इस दौरान अभिनंदन नये लुक और नये जोश में दिखायी दिए.
द इंस्टीट्यूट ऑफ एरोस्पेस मेडिसिन ने गहन मेडिकल चेक-अप के बाद अभिनंदन को पिछले महीने ही उड़ान की परमिशन दे दी थी. इसके बाद अभिनंदन ने एयर चीफ बीएस धनोआ के साथ फिर से लड़ाकू विमान मिग-21 की उड़ान का आगाज़ किया.
एयर चीफ धनोआ भी मिग-21 के फाइटर पायलट रह चुके हैं. सन् 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान एयरचीफ धनोआ 17 स्क्वैड्रन का नेतृत्व कर चुके हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मिग-21 की आधे घंटे की उड़ान के बाद एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा कि उन्होंने भी पहले मिग-21 से इमरजेंसी इजेक्ट किया था. लेकिन उन्हें दोबारा विमान उड़ाने में 9 महीने का समय लगा. जबकि अभिनंदन ने इसे 6 महीने में ही हासिल कर लिया. ये गर्व की बात है.