शिमला. विश्व संवाद केन्द्र शिमला द्वारा होली के उपलक्ष्य में पत्रकार परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिमला के हिमरश्मि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 120 विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों ने परिवार सहित भाग लिया.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश लोहुमी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत आरती गुप्ता ने की, जबकि प्रैस क्लब शिमला के अध्यक्ष व पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रकाश लोहुमी ने कहा कि पत्रकारों के लिए आयोजित कार्यक्रमों में उनको अवश्य भाग लेना चाहिए. आज का दिन महिला दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. आज बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं, लेकिन संस्कारों और शक्ति के संतुलन को बनाए रखना होगा ताकि परिवारों को टूटने से बचाया जा सके. आज एक ओर जहां महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है, वहीं परिवारों के बिखरने का क्रम भी शुरू हुआ है. इसमें अधिकारों को लेकर टकराव मूल में है, जिस कारण आज घरों में बुजुर्गों का सम्मान समाप्त हो गया है. उनके भरण-पोषण को लेकर कानून बनने लगे हैं, यह बेहद चिंता की बात है.
कार्यक्रम की अध्यक्ष आरती गुप्ता ने कहा कि यह कथन प्रसिद्ध है कि हर सफल पुरूष के पीछे किसी महिला का हाथ होता है. लेकिन इसके साथ यह बात भी सच है कि हर सफल महिला के पीछे भी किसी सफल पुरूष का हाथ रहता है. उन्होंने वेदों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऋग्वेद में 440 ऋषियों में 30 महिलाएं भी थीं, जिन्होंने वैदिक ज्ञान के विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि महिलाओं को सहयोगी वातावरण प्रदान किया जाए ताकि वह प्रगति के रास्ते पर अपना मार्ग प्रशस्त कर पाएं.
प्रैस क्लब के अध्यक्ष अनिल हैडली ने कहा कि विश्व संवाद केद्र शिमला ने जो पहल की है, वह सराहनीय कदम है. विश्व संवाद केन्द्र शिमला गत कई वर्षों से मीडिया से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है, जिसमें आज का यह परिवार मिलन समारोह अनूठी पहल है. उन्होंने विश्व संवाद केन्द्र को कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएं दीं
कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र शिमला के उपाध्यक्ष यादवेंद्र चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन दूरदर्शन में कार्यरत नीतू वर्मा ने किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.
प्रतियोगिताओं के विजेता
बच्चों की प्रतियोगिताओं में मन्नत, अनुबंश, नवींद्र, विमुधा, मलाईका, वैष्णवी, आंचल, ईशानवी, ध्यानेश वर्मा, ट्विंकल एवं नमिता वर्मा विजेता रहे. वहीं महिला वर्ग में आरती गुप्ता, डॉ. नीलम, करूणा सुदरियाल, सीमा शर्मा, जया शर्मा और गायत्री विजेता रही. पुरूष मुकाबलों में जगमोहन शर्मा, देवेंद्र, सुनील शुक्ला, प्रकाश भारद्वाज, अनिल, अरशद अली और रंजीत राणा विजेता रहे.