नागौर/जोधपुर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी आज प्रातः नागौर स्थित शारदा बाल निकेतन पहुंचे. यहाँ पर अगले दो दिन जोधपुर प्रान्त के सभी मण्डल कार्यवाहों का अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया है. जहां सरसंघचालक जी मण्डल कार्यवाहों को सम्बोधित किया. शारदा बाल निकेतन में स्व. सोहन सिंह सभागार में प्रातः के सत्र में 958 मण्डल कार्यवाह सहित 1200 अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डल इकाई तक दैनिक शाखाओं के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने अपने देश को शक्तिशाली व समृद्व राष्ट्र के लिए संस्कारित व संगठित समाज निर्माण का आह्वान करते हुए दैनिक शाखा मण्डल स्तर पर विस्तारित करने की जरुरत बताई. दैनिक शाखा पर संस्कार व संगठन से ही संस्कारित शक्ति निर्माण होगी, यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में मण्डल तक हो.
संघ की व्यक्ति निर्माण की अनूठी कार्यशैली शाखा की महत्ता को स्पष्ट करते हुए स्वयंसेवकों की प्रशिक्षण रचना को भी व्यवस्थित व सुचारु रूप की कार्य योजना बनाने का आह्वान करते हुए शारीरिक, बौद्धिक, राष्ट्रीय संस्कार के कार्यक्रमों का महत्त्व स्पष्ट किया. उन्होंने शाखाओं के माध्यम से सज्जन शक्ति को संगठित कर शाखाओं को सर्वस्पर्शी बनाते हुए सम्पूर्ण समाज को संगठन करने के संघ के लक्ष्य को मण्डल कार्यवाहों के मध्य रखा.
प्रान्त से आए मण्डल कार्यवाह व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी का यह अभ्यास वर्ग 24 सितम्बर की दोपहर तक रहेगा. जिसमें सरसंघचालक जी क्रमशः शाखा, संगठन विषयों पर वार्ता करेंगे. इस अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वात रंजन जी, क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास जी, प्रान्त संघचालक ललित शर्मा जी, सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.