करंट टॉपिक्स

श्री गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस

Spread the love

Balidan Divas Guru Tegbahadurमेरठ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ महानगर द्वारा श्री गुरुतेगबहादुर के बलिदान दिवस को समर्पित एक विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विद्वान रागी भाई रणवीर सिंह एवं रागी भाई जसबीर सिंह द्वारा गाये कीर्तनों ने सारे वातावरण को आनन्दित बना दिया.

लुधियाना से पधारे विव्दान कथावाचक ज्ञानी भाई रछपाल सिंह ने श्री गुरुतेगबहादुर जी के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अत्याचारी बादशाह औरंगजेब के गुरुओं पर किये अत्याचारों ने मानवता को भी शर्मिन्दा कर दिया. यह शहादत भारतीय शहीदों के इतिहास में ऐसी शहादत है जो स्पष्ट रूप से धर्म की रक्षा एवं आजादी के लिये हुई है.

Balidan Divas Guru Tegbahadur-इस अवसर पर राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह गिल एवं क्षेत्र संघचालक डॉ. दर्शनलाल अरोड़ा ने गुरुओं के बलिदान से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं साहित्य का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम के संयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों एवं रागी जत्थों को सरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संयोजक श्री हरिकान्त अहलूवालिया मेरठ महानगर ने सारी संगत एवं सेवादारों का धन्यवाद किया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *