करंट टॉपिक्स

संकट की घड़ी में सेवा को आगे आया हिन्दू जागरण मंच

Spread the love

भोपाल (विसंकें). हिन्दू जागरण मंच भोपाल संभाग द्वारा जनता कर्फ़्यू के बाद से ही शहर में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं. जहाँ कुछ स्थानों पर हिन्दू जागरण मंच सेवा भारती के साथ मिलकर सेवा कार्य कर रहा है. वहीं, कई स्थानों पर मंच के कार्यकर्ता सेवा में निरंतर लगे हैं.

विदिशा के गंज बाशोदा में लॉकडाउन के बाद से ही मंच रोज भोजन के 400 पैकेट प्रशासन के सहयोग से वितरित कर रहा था. शहर में कोरोना के मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन में सख्ती बरती गयी है, लेकिन कार्यकर्ता जरुरतमंदों को प्रतिदिन सैकड़ों भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके साथ ही क्षेत्र की कार्यकर्ता बहनें घरों पर मास्क बना रही हैं. अब तक 2000 से ज्यादा मास्क का निर्माण कर जरुरतमंदों को वितरित किए गए. इसके साथ हीं सीरोंज़, लटेरि, कुरबाइ, उदयपुर में भी जागरण मंच के कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे हैं.

मंच का अभिनव प्रयोग

विदिशा में 23 मार्च से ही निरंतर कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन, सफ़ाई कर्मी एवं चिकित्सा कर्मियों के लिए भोजन बना रहे हैं. एक अभिनव प्रयोग करते हुए, पहली पंक्ति में खड़े होकर कोरोना का मुकाबला कर रहे पुलिसकर्मियों को गिलोय का काढ़ा पिलाया जा रहा है. गिलोय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जानी जाती है. शहर के घरों में भी कार्यकर्ताओं ने गिलोय का वितरण किया एवं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

रायसेन एवं बरेली में हिन्दू जागरण मंच द्वारा सब्ज़ी एवं सूखी भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है एवं उदयपुरा में गौ सेवा के लिये चारा पानी की व्यवस्था की जा रही है. शिलवानी में कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को चाय तथा अल्पाहार करवाया जा रहा है.

भोपाल में प्रताप जिले में एक जगह मंच द्वारा रसोई संचालित कर ग़रीब लोगों को भोजन कराया जा रहा है. टोपे जिले के कार्यकर्ता भी मदद के लिए आ रही फ़ोन कॉल्स पर जरुरत का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं.

संगठन का हर कार्यकर्ता अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने में समाज का सहयोग कर रहा है. ब्यावरा हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता जय चौहान ने अपने पिता के साथ पहुंच कर अपने होटल की चाबी स्थानीय एसडीएम को आकस्मिक उपयोग के लिए सौंपी एवं प्रधानमंत्री रहत कोष में 25 हज़ार रुपये जमा करवाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *