नई दिल्ली के झण्डेवाला स्थित संघ कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सेवा भारती दिल्ली प्रदेश की वेबसाइट www.sewabharti.org का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री सुहासराव हिरेमठ. वेबसाइट का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि समाज के लिए हम क्या कर रहे हैं, इसे नई तकनीक के जरिये हर घर तक पहुंचाना समय की मांग है. लोगों को अपने कार्यों को बताना, उनसे सहयोग लेना और फिर अपने कार्यों को विस्तार देना भी आवश्यक है.
पूरे भारत में आर्थिक,सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों के बीच हमारे हजारों सेवा प्रकल्प चल रहे हैं. इन प्रकल्पों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इन सबकी जानकारी आम लोगों को होगी तो हमारा कार्य और आसान होगा. यह वेबसाइट युवाओं को भी अपने कार्यों से जोड़ने में सहायता करेगी. इससे पूर्व सेवा भारती के मंत्री डॉ. रामकुमार ने कार्यक्रम की भूमिका रखी और उपाध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा मोहन ने सेवा भारती की अब तक की विकास यात्रा का विवरण दिया. इस अवसर पर अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख श्री अजीत महापात्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त के संघचालक श्री कुलभूषण आहूजा, प्रान्त कार्यवाह श्री भारतभूषण,राष्ट्रीय सेवा भारती के अध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश टोंक सहित विभिन्न संगठनों के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.