देहरादून. (विसंके). बागेश्वर में शहर के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसके तहत रविवार, 19 अक्टूबर को नगर के ज्वालादेवी वार्ड और ग्राम सभा सलिंग में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान स्वजल विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया. नगर के ज्वालादेवी वार्ड में सभासद प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में शामिल तमाम लोगों ने मार्गों की सफाई की और झाड़ियों को काटा.
इस दौरान सभी लोगों से घरों का कूड़ा नदी व सड़क पर नहीं फेंकने का आह्वान किया गया. सभासद ने प्रत्येक रविवार को वार्ड में स्वच्छता अभियान जारी रखने की बात कही. उधर सलिंग गांव में ग्राम प्रधान हंसा देवी के नेतृत्व में स्वजल विभाग की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. मार्गो व नौले धारों की सफाई की गई. स्वजल के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सफाई के महत्व से अवगत कराते हुए स्वच्छ गांव-निर्मल गांव, स्वच्छ भारत-निर्मल भारत का संदेश दिया. इस अभियान में शामिल सभी ग्रामीणों ने स्वच्छता का संकल्प लिया.