जयपुर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम स्वर गोविंदम् 2017 के लिये बुधवार को वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की सफलता एवं पर्यावरण की शुद्धता के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ.
जयपुर प्रांत संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल जी, प्रान्त प्रचारक निम्बाराम जी, लघु उद्योग भारती के प्रकाशचन्द जी, पूर्व अध्यक्ष ओम जी मित्तल, राजस्थान क्षेत्र साहित्य परिषद के संगठन मंत्री विपिनचन्द्र जी, राष्ट्रसेविका समिति की सम्पर्क प्रमुख उषा मित्तल जी, सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक परिवार सहित उपस्थित थे.
02 से 05 नवंबर तक केशव विद्यापीठ जामडोली में घोष वादकों का शिविर होगा, जिसमें घोषवादक स्वयंसेवक भाग लेंगे. घोष वादन, संचलन एवं कई उत्कृष्ट कार्यक्रमों का अंतिम समारोह स्थल चित्रकूट स्टेडियम होगा. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का सान्निध्य प्राप्त होगा. कार्यक्रमों की श्रेणी में शिविर स्थल जामडोली पर स्थित भारतीय पारम्परिक लोकवाद्य यंत्रों पर आधारित प्रदर्शनी है.