जोधपुर (विसंकें). जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूरे पैनल ने भारी मतों से जीत हासिल की. वर्ष 2003 के चुनाव के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यह पहली बड़ी जीत है. विद्यार्थी परिषद के आनंद सिंह जेएनवीयू के छात्रसंघ अध्यक्ष बने. आनंद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के प्रत्याशी प्रदीप कसवा को 1974 मतों के अंतर से हराया. नव निर्वाचित अध्यक्ष आनंद ने यह जीत पिछले अध्यक्ष स्व भोमसिंह को समर्पित की है.
विद्यार्थी परिषद के एपेक्स पैनल के नरेंद्र सिंह राजपुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर निकिता गहलोत, संयुक्त महासचिव पद पर प्रतीक सूर्या विजयी रहे. नरेंद्र राजपुरोहित ने प्रियंका विश्नोई को 1207 मतों के अंतर से हराया. महासचिव पर निकिता गहलोत ने कैलाश कुमार को 3419 वोटों से हराया. वहीं संयुक्त महासचिव पद पर प्रतीक सूर्या ने एसएफआई की नेहा को 542 मतों से हराया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त घोष ने चुनावों में मिली जीत को कार्यकर्ताओं के वर्ष पर्यन्त परिसर में विद्यार्थियों के बीच कार्य और विद्यार्थियों का राष्ट्रवादी संगठन में विश्वास की जीत बताया.