करंट टॉपिक्स

कुलगाम में दो मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर

Spread the love

जम्मू. कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए है. वहीं, भारतीय सेना के दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं. मुठभेड़ कुलगाम के मोदरगाम और चिनिगाम गांवों में हुई. 6 आतंकवादियों में से दो मोदरगाम में और बाकी चार चिनिगाम में मारे गए हैं.

भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ सहित संयुक्त बल मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर जिले के मोदरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया. पुलिस के अनुसार आतंकवादी घने सेब के बगीचे में स्थित एक घर में छिपे हुए थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दी, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गई और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.

इधर, कुलगाम के फ्रिसल चिनिगाम इलाके में एक अन्य मुठभेड़ आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच हुई. दोनों जगह चल रही मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले 27 जून को, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह, भद्रवाह सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पिछले महीने, 9 जून की शाम को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे.

6 मई को कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट के आधार पर संयुक्त बल इलाके में पहुंचे थे और तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया था.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था. हमले में IAF का 1 जवान बलिदान हो गया था, जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे. वायुसेना का काफिला सुरनकोट में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *