पटना. गत 4 मई को पटना में दृष्टिहीनों के लिये कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था ‘सक्षम’ ने सूरदास जयन्ती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और ‘सक्षम’ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि दृष्टिहीनों को सूरदास जी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये. दृष्टिहीन होने के बावजूद उन्होंने वह काम कर दिखाया है, जो एक सामान्य व्यक्ति के लिये सपना ही है. ‘सक्षम’ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के संयोजक डॉ. कान्त मनु चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिहीन आयोग बनना चाहिये. शिक्षाविद् श्री प्रदीप कुमार लाजरस और नेत्रहीन उच्च विद्यालय, कदमकुआं के प्रधानाचार्य श्री खगेन्द्र पासवान ने भी सम्बोधित किया. ‘सक्षम’ के दक्षिण बिहार प्रान्त के अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोगों की भागीदारी रही.