मेरठ (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ महानगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने रविवार को सूरजकुण्ड स्थित शवदाह गृह (श्मशान घाट) पर सफाई, पुताई करके श्रमदान किया. प्रातः 6 बजे मेरठ महानगर के लगभग पांच सौ स्वयंसेवक सूरजकुण्ड श्मशान घाट पर एकत्र हुए. संघ के स्वयंसेवक अपने-अपने घरों से झाड़ू, बाल्टी, ब्रश आदि लेकर आए थे. स्वयंसेवकों ने श्मशान घाट के अन्दर एवं बाहर स्थित पार्किंग में उगी लम्बी-लम्बी घास, झाड़ियां एवं गदंगी को साफ किया. इसके बाद पार्किंग स्थल की चारदीवारी की सफेद रंग से पुताई की. श्मशान घाट के अन्दर भगवान की प्रतिमाओं एवं मुख्य द्वार को पानी से साफ किया.
सफाई कार्य के बाद क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक जी ने कहा कि आज समाज में हर कोई गदंगी की बात तो करता है, लेकिन सफाई करने के लिये आगे आने वाले बहुत कम होते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों प्रांरभ से ही सेवा कार्य करते रहे हैं. संघ के कार्यकर्ताओं ने समाज के सभी क्षेत्रों में अपने सेवा कार्यों द्वारा उदाहरण प्रस्तुत किये हैं. आज संघ और संघ के समविचारी संगठनों द्वारा समाज के पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के लाखों सेवा कार्य चल रहे हैं. उनको यह प्रेरणा संघ की शाखा से मिलती है.