तिरुनेलवेली. एक और हिंदू मुन्नानी नेता की हत्या से राज्य भर में क्षोभ और आक्रोश की लहर दौड़ गई है. यहां संकरांकोविल इलाके में हिंदू मुन्नानी के नगर सचिव श्री जीव राज (38) को उनके घर के पास मृत अवस्था में पाया गया. उनके गले को गहरा रेत देने से लगता है कि उनकी मौत हुई. पुलिसने हत्यारों को पकड़ने के लिये विशेष दलों का गठन किया है. हिंदू मुन्नानी के संस्थापक श्री राम गोपालन ने राज्य सरकार की निष्क्रियता की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि वह हिंदू नेताओं की रक्षा करने में नितांत असफल रही है.