नई दिल्ली. विश्व हिन्दूपरिषद के ज्येष्ठतम कार्यकर्ता, मार्गदर्शक एवं श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के पुरोधा आचार्य श्री गिरिराज किशोर जी को श्रद्धांजलि देने के लिये आगामी 25 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गाया है. यह सभा सायं 5 बजे से लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन सभागृह में होगी.
94 वर्ष की आयु में, दीर्घ अस्वस्थता के बाद गत 13 जुलाई को रात्रि सवा नौ बजे उनका निधन हो गया था. आचार्य जी अपना पूर्ण शरीर दधीचि देह दान योजना में पहलेही दान कर चुके थे. उनकी इच्छानुसार आर्मी मेडिकल कालेज, दिल्ली को उनका पार्थिव शरीर सौंप दिया गया. उन की पुण्य स्मृति में आयोजित इस सभा में दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री चम्पत राय ने सभी स्वजनों को आमंत्रित किया है.