पटना (विसंकें). पटना में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा पर जिहादियों की भीड़ ने हमला किया. जिहादी भीड़ ने 31 जनवरी की रात पटना विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली जा रही विसर्जन यात्रा पर बम मारे, व गोलियां चलाईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के मिंटो, नूतन और जैक्सन हॉस्टल के छात्र 31 जनवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने निकले थे. जैसे ही वे लालबाग मोहल्ले से गुजरे तो जिहादी तत्वों ने राव शुरू कर दिया. बताया रहा है कि लालबाग के लोग पहले से तैयारी करके बैठे थे. जैसे ही जुलूस वहां पहुंचा, दनादन बम और पत्थर चलने लगे.
तीन घंटे तक यह बवाल चलता रहा. उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों में तोड़-फोड़ की, दो कारों को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई. बम धमाके में पीरबहोर थाना के दारोगा मनोज कुमार और पथराव में एक सिपाही भी घायल हुए हैं. मनोज कुमार के पैर में बम के छर्रे लगे हैं. उपद्रवियों को शांत कराने जब कदमकुआं, सुल्तानगंज और गांधी मैदान की पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने उन पर भी हमला बोल दिया. आधे घंटे बाद जब पूरी रणनीति के साथ प्रशासन जुटा तब जाकर उपद्रवी शांत हुए. पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.
एएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि उपद्वियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई है.