लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में गोकशी का सिलसिला जारी है. यहां के ग्रामीण क्षेत्र मलीहाबाद में गुरूवार सुबह पांच गायों के कटे सिर मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर वहां पहुंची पुलिस ने गांव का निरीक्षण किया तो एक खेत में बने टट्टर में गायों के कुछ अवशेष भी बरामद हुये. पुलिस ने सिर और अवशेषों को जांच के लिये भेजने के साथ ही खेत के मालिक को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस घटना से क्रुद्ध लोगों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिधरवा गांव में स्थित ककरईया तालाब के पास शौच हेतु गये कुछ बच्चों ने तालाब में पांच गायों के कटे हुए सिर पड़े देखे, जिसकी सूचना उन्होंने अपने परिवार वालों को दी. इस घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई. घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ लग गई. गौशाला परिवार भी वहां पर पहुंच गया. गांव की महिला प्रधान देवकी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर एसपी ग्रामीण, एसडीएम सहित भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया. पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और गांव का मुआयना किया. इस दौरान गांव में रहने वाले 90 वर्षीय मकसूद अहमद के खेतों में एक टट्टर बना दिखा. पुलिस ने वहां पहुंची तो गायों के अवशेष पड़े मिले. पुलिस ने मकसूद को हिरासत में ले लिया. घटना से नाराज़ गौशाला परिवार के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने सिर और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिये भेज दिया है. गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.