राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज्येष्ठ प्रचारक श्री श्रीकृष्ण जी मोतलग का वृद्धावस्था के कारण दिनांक 02 अगस्त, 2020 के रात्रि 08.42 बजे नागपुर में देहांत हुआ. वे 86 वर्ष के थे. बी.ई की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात् 1962 से वे संघ के प्रचारक बने. प्रारम्भ में असम में प्रचारक रहने के बाद वे नागपुर प्रांत प्रचारक रहे. बंगाल प्रांत प्रचारक, पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रचारक रहने के पश्चात उन्होंने अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख के दायित्व का निर्वहन किया. गत कुछ वर्षों से उनका निवास नागपुर में संघ कार्यालय, डॉ. हेडगेवार भवन, महाल में ही था.
परमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें.
ॐ शांति: शांति: शांति: