करंट टॉपिक्स

संघ व सरदार पटेल को लेकर अनर्गल प्रचार करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर

Spread the love

लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक, और भारत रत्न सरदार पटेल को लेकर अनर्गल प्रचार के लिए पोस्ट लगाने वाले कांग्रेस नेता नितांत सिंह के खिलाफ मानकनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है. कांग्रेस नेता पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता रमन मिश्र ने मानकनगर थाने में दी शिकायत में कहा कि है कि संघ के द्वितीय सरसंघचालक और स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल के झूठे वक्तव्य को दर्शाते हुए विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में तिरंगे के साथ-साथ महापुरुषों का भी अपमान किया गया है. रमन मिश्र ने कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग की है.

कांग्रेस नेता ने जनभावना को आहत करने के लिए हुसैनगंज स्थित बहुखण्डीय विधायक आवास पर झूठे पोस्टर पर लगाए हैं. आरोपी ने दो महानायकों के चित्र के साथ झूठे वक्तव्य लिखे हैं, जो आम जनमानस की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, जिससे समाज में अशान्ति व्याप्त होने की संभावना है.

दोनों महापुरुषों ने सम्पूर्ण भारत एवं हिन्दू समाज को एक करने के लिए जो महान कार्य किया, उसे देश कभी भुला नहीं सकता. नितांत सिंह ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्टर प्रचारित कर दोनों ही महान विभूतियों की छवि खराब करने का कार्य किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *