करंट टॉपिक्स

प्रतिष्ठा द्वादशी – उषा मंगेशकर, अनुराधा पौडवाल, शोभना, मालिनी अवस्थी, कुमार विश्वास का कार्यक्रम

Spread the love

अयोध्या।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के त्रिदिवसीय आयोजन के बारे में जानकारी दी। अंगद टीला पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीडिया को कार्यक्रमों की जानकारी दी। यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोई भी पहुंच सकता है। उषा मंगेशकर, कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी, अनुराधा पौडवाल, कथक नृत्यांगना शोभना नारायण आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। कथा व्यास रमेश भाई ओझा भी होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहले दिन पहुंचेंगे।

तीनों दिन प्रस्तुत होने वाली राग सेवा के समन्वयक अयोध्या के ही प्रख्यात कलाविद् यतीन्द्र मिश्र हैं। उन्हें संगीत नाटक अकादमी दिल्ली का भी सहयोग प्राप्त है। तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि राग सेवा का कार्यक्रम गर्भगृह के निकट मंडप में होगा। भारतीय उपासना पद्धति में नवधा भक्ति परम्परा में नृत्य संगीत, वादन द्वारा श्री राम राग सेवा अर्पित की जाती है। इसी क्रम में पहले दिन 11 जनवरी को उषा मंगेशकर और मयूरेश पई भजन से राग सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत साहित्य नाहर सितार तथा संतोष नाहर वायलिन की जुगलबंदी के साथ अपना भक्ति कार्यक्रम देंगे। पहले दिन की राग सेवा का समापन डॉ. आनन्दा शंकर जयंत की ओर से भरत नाट्यम नृत्य पर भावयामि रघुरामम्’ के साथ होगा।

दूसरे दिन प्रसिद्ध लोकगायिका शैलेश श्रीवास्तव के बधावा और सोहर से शुरुआत होगी। इसके बाद प्रख्यात शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमलकी निर्गुण गायन और भजन से राग सेवा करेंगी। दूसरे दिन समापन विश्वविख्यात बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के वादन से होगा। अंतिम दिन 13 जनवरी को शुभारंभ आरती अंकलिकर के शास्त्रीय गायन से होगा। इसके बाद प्रख्यात कथक नृत्यांगना शोभना नारायण की प्रस्तुति है। समापन दक्षिण के स्वनाम धन्य गायक कृष्ण मोहन एवं राम मोहन ‘त्रिचूर ब्रदर्स’ के कर्नाटक पद्धति के शास्त्रीय गायन व राम भजन से होगा।

अंगद टीला पर पहले दिन जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी वासुदेवाचार्य की रामकथा होगी। साढ़े पांच से साढ़े आठ तक रामलीला का मंचन व स्वाति मिश्रा का गायन, 12 जनवरी को जगद्गुरु की रामकथा, रमेश भाई ओझा का प्रवचन सत्र, साढ़े पांच बजे से सांस्कृतिक संध्या में अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल का गायन। अंतिम दिन दो से साढ़े तीन तक कथा, फिर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ महाराज की उपस्थिति में प्रवचन सत्र, साढ़े पांच बजे से सांस्कृतिक संध्या में मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास होंगे।

महामंत्री चम्पत राय के अनुसार उक्त सभी  भक्तिभाव से कार्यक्रम में आ रहे हैं और पारिश्रमिक लेने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने यह भी बताया कि जगद्गुरु माध्वाचार्य, पेजावर पीठाधीश्वर प्रसन्न तीर्थ जी तीनों दिन कार्यक्रम में रहेंगे। लखनऊ की सपना गोयल की ढाई सौ महिलाओं की टोली ग्यारह से दो बजे तक सुन्दरकाण्ड का पाठ करेगी। इसके अलावा नवयुवकों की एक टोली धाम के सभी प्रमुख स्थानों पर बड़े वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेगी। मंत्रों का जप और हवन तीनों दिन होंगे। धाम में अनेक जातियों, उपजातियों के मन्दिर हैं, सभी को आमंत्रण भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *