करंट टॉपिक्स

कनाडा – खानिस्तान समर्थकों ने गुरुद्वारे की दीवारों को किया विरूपित

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटनाक्रम में वैंकूवर स्थित एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे और ब्रिटिश कोलंबिया के कुछ मंदिरों की दीवारों पर खालिस्तानी और भारत विरोधी नारे लिख कर विरूपित किया। घटना से सिक्ख और हिन्दू समुदाय में रोष है।

वैंकूवर के खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारे, जिसे रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे के नाम से भी जाना जाता है, की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए। गुरुद्वारे के प्रवक्ता ने कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए पवित्र गुरुद्वारे की दीवारों को दूषित करने का काम बताया। उन्होंने कहा कि यह अलगाववादी सिक्खों के एक गुट की हरकत है और खालसा सर्जना दिवस के मौके पर एकता की सौगंध खाने के समय ऐसा करना बेहद निंदनीय है। कट्टरपंथी ताकतें सिक्खों को बांटना चाहती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके बुजुर्गों ने विविधता और स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया है और वे फूट डालने की इस कोशिश को सफल नहीं होने देंगे।

बीते रविवार को इसी गुरुद्वारे में नगर कीर्तन और बैसाखी परेड का आयोजन हुआ था, जिसमें खालिस्तान समर्थकों को शामिल होने से रोक दिया गया था। माना जा रहा है कि यह घटना उसी का बदला हो सकती है।

खालिस्तानियों ने गुरुद्वारे के अलावा सरी और ब्रिटिश कोलंबिया में मंदिरों को भी निशाना बनाया है। यहां भी खालिस्तानी नारे लिखे गए। विशेष रूप से, लक्ष्मीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता पुरुषोत्तम गोयल ने कहा कि लक्ष्मीनारायण मंदिर कनाडा में हिन्दुओं और सिक्खों में एकता बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाता है, इसीलिए इसे लक्षित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह कोई संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है, जो समुदायों के बीच फूट डालने की गहरी साजिश है।

कनाडा में 2023 और 2024 में भी कई मंदिरों पर हमले किए गए थे और पुलिस अब तक उन उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी खालिस्तानियों ने पहले उपद्रव किया था। ताजा घटनाक्रम के बाद कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और खालिस्तान समर्थक गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई।

https://x.com/kdsross/status/1913704556527255842

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *