Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने पर भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनके कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यह प्रतिबंध गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद लगाया गया है और इसमें प्रमुख समाचार आउटलेट और पत्रकार शामिल हैं।
प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म में समाचार आउटलेट डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज और सुनो न्यूज के यूट्यूब चैनल शामिल हैं। पत्रकार इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल भी प्रतिबंधित किए गए हैं। जिन अन्य हैंडल पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रजी नामा शामिल हैं।
इसके साथही भारत सरकार ने बीबीसी को भी एक शीर्षक पर चेतावनी दी है, जिसमें लिखा था – “पाकिस्तान ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के बाद भारतीयों के लिए वीजा निलंबित कर दिया है।” बीबीसी ने स्टोरी में आतंकवादी को मिलिटेंट बताया है।
सरकार के अनुसार, ये यूट्यूब चैनल पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसियों के मध्य तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे व भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की आतंकवादियों ने निर्मम हत्या कर दी थी।