करंट टॉपिक्स

अनूपगढ़ – श्रीराम जानकी सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

Spread the love

जयपुर (विसंकें). सेवा भारती प्रति वर्ष सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करती है. इसी क्रम में 7 दिसम्बर को सेवा भारती अनूपगढ़ द्वारा श्रीराम जानकी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पिछड़ी सेवा बस्तियों की सांसी, ढोली व बिहारी समाज की चार बहनों का विवाह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परम पूज्य महंत लक्ष्मणनाथ जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवा भारती के क्षेत्रीय अधिकारी गोविन्द कुमार तथा विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई थे. मंच का संचालन विद्या भारती के व्यवस्थापक मांगीलाल जांगिड़ ने किया.

सेवा भारती के प्रांत स्वावलंबन आयाम प्रमुख दिनकर पारीक ने सेवा भारती द्वारा पिछड़ी सेवा बस्तियों में किये जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कोविड महामारी के चलते कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया.

पंजाबी लोक गायक भूपेंद्र सिंह संधू ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. महिलाओं ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा उपहार भेंट किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *