करंट टॉपिक्स

सेना को 4,960 मिलान-2टी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें मिलेंगीं, समझौते पर हस्ताक्षर

Spread the love

नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड के साथ 4,960 मिलान-2टी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आपूर्ति के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. जिससे भारतीय सेना की मारक क्षमता में भारी वृद्धि होगी. 19 मार्च 2021 को भारत डायनेमिक लिमिटेड (BDL) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.

एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल भारतीय सेना कौ सौंपी जाएगी. इन गाइडेड मिसाइलों की कीमत 1,188 करोड़ रुपये है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिलान-2टी का उत्पादन बीडीएल द्वारा फ्रांस की रक्षा फर्म से लाइसेंस के तहत किया जाना है. 2टी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें मिलने से सेना की जरूरत काफी हद तक पूरी हो जाएगी.

मिलान-2टी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल

  • मिलान-2टी (MILAN-2T) एक आदमी पोर्टेबल (इन्फैंट्री) दूसरी पीढ़ी का एटीजीएम है, जो विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच, चलते और स्थिर लक्ष्यों के साथ लगे युद्धक टैंक को नष्ट कर सकता है.
  • यह सौदा सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और बढ़ावा देगा. यह अनुबंध ‘रिपीट ऑर्डर’ है, जिसे 08 मार्च, 2016 को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ किया गया था.

इन मिसाइलों को जमीन से और साथ ही वाहन-आधारित लांचर से दागा जा सकता है और आक्रामक और रक्षात्मक दोनों कार्यों के लिए एंटी-टैंक रोल में तैनात किया जा सकता है.

मिसाइल की विशेषता

मिलान-2टी मिसाइल का इस्तेमाल साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान हुआ था. हालांकि, उस दौरान इसे पाकिस्तानी फौजों के बंकरों को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किया गया था. मिलान 2टी फ्रांस की एटीजीएम है. सेमी-ऑटोमेटिक कमांड टू लाइन ऑफ साइट (एसएसीएलओएस) मिलान-2टी गाइडेड मिसाइल है.

इसका मतलब है कि लक्ष्य को भेदने के लिए लॉन्च यूनिट को टारगेट सेट करना होगा. एमआईआरए और एमआईएलआईएस थर्मल साइट तकनीक से लैस होने की वजह से यह रात में भी लक्ष्य को भेद सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *