करंट टॉपिक्स

जनजाति समाज पर हमले निंदनीय; छत्तीसगढ़ में भी हो धर्मांतरण विरोधी कठोर कानून

Spread the love

नई दिल्ली. अवैध धर्मांतरण व चंगाई सभाओं से देश में, विशेषकर अनुसूचित समाज में, तनाव बढ़ रहा है. इसलिए, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि देश में लालच, धोखे या भय से धर्मांतरण ना हो. विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने प्रेस वक्तव्य़ में छत्तीसगढ़ में ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन प्रदेशों में अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून हैं और उनका पालन हो रहा है, वहां की स्थितियां थोड़ी संभली हैं. छत्तीसगढ़ की घटनाओं से अवैध धर्मांतरण रोकने हेतु राज्य में एक कठोर कानून की आवश्यकता फिर से रेखांकित हुई है.

छत्तीसगढ़ के लोगों ने इन गतिविधियों को रोकने में संकल्प पूर्वक काम किया है, विश्व हिन्दू परिषद उनके साथ खड़ी है. हमारा यह भी मानना है कि अवैध धर्मांतरण को रोकने के सभी प्रयत्न संविधान व कानून के दायरे में ही किए जाने चाहिए. राज्य में यदि ईसाई मिशनरियों की धर्मांतरणकारी व जनजाति विरोधी मानसिकता पर समय रहते अंकुश लगा दिया गया होता तो नारायणपुर के भोलेभाले समाज को सड़कों पर नहीं आना पड़ता. जनजाति समाज के हितों की रक्षा करना राज्य सरकार का परम कर्तव्य है.

विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की कि सरकार और स्थानीय प्रशासन को मिशनरियों की बजाय, अपने जनजाति समाज के साथ खड़ा होना चाहिए. जिस प्रकार जनजाति समाज के रीति-रिवाजों, परंपराओं, मान्यताओं व देवी देवताओं का अपमान व उपहास इन ईसाई मिशनरियों द्वारा उड़ाया जा रहा है तथा जनजाति के अस्तित्व को समाप्त करने के कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं, उसे अब और नहीं सहा जाएगा. राज्य सरकार को इस विषय में गंभीरता से त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *