दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले की घटनाएं देशभर से सामने आ रही हैं. हावड़ा जिले के श्यामपुर में कट्टरपंथियों की भीड़ ने रविवार (13 अक्तूबर) को कई दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की. भीड़ ने मां दुर्गा की मूर्तियों को तोड़ा और उसे आग के हवाले कर दिया. साथ ही भक्तों पर विसर्जन घाट पर पथराव भी किया, जिसकी वजह से हिंसा भड़क उठी. क्षेत्र में अशांति फैल गई, जिसके चलते सोमवार (14 अक्तूबर) को यहां धारा 163 लागू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – “आज श्यामपुर पुलिस स्टेशन ज्ञापन सौंपने के बाद अपराधियों के एक समूह ने दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और पवित्र मूर्तियों को निशाना बनाकर उत्पात मचाया”.
https://x.com/SuvenduWB/status/1845452490449285463
“इन लोगों ने श्यामपुर बाजार व्यवसायी समिति पूजा पंडाल में मूर्तियों को आग लगा दी और अन्य पंडालों में भी तोड़फोड़ की. उनमें से कुछ ने मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी भी की. हावड़ा ग्रामीण पुलिस जिले के श्यामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है”.
उन्होंने बंगाल के गृह सचिव से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया और पुलिस से सामान्य स्थिति बहाल होने तक यहां पर नजर रखने का आग्रह किया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि जिले में मूर्ति को लेकर एक समुदाय द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. “हावड़ा जिले में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान एक मूर्ति को लेकर अशांति फैल गई, जिसके कारण एक समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. कुछ लोग मामले को सुलझाने के लिए पुलिस स्टेशन आए. हमने उनसे चर्चा की, उनकी शिकायतें सुनीं और मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां कीं. कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया, जिसके कारण पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और लोगों की गिरफ्तारियां कीं. हमें कुछ पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की भी खबरें मिलीं. हमने तुरंत स्थिति की जांच के लिए पुलिस को भेजा. स्थिति अब नियंत्रण में है”.