मेरठ/मुजफ्फरनगर. एसटीएफ की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र से टाइम बम बरामद किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. टाइम बम मिलने की पुष्टि एसएसपी अभिषेक सिंह ने की. एसटीएफ मामले की जांच कर रही है. यह बम इमराना नाम की किसी महिला को सौंपा जाना था. एसटीएफ की टीम आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. टाइम बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिमलाना रोड रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर निवासी जावेद पुत्र जरीफ अहमद को शुक्रवार सुबह 10.45 बजे काली नदी का पुल चरथावल रोड से गिरफ्तार किया गया. बोतल बम बनाने के बारे में पूछने पर जावेद ने बताया कि वह चाचा मोहम्मद आरर्शी पुत्र खलील के साथ पटाखे बनाने का काम करता है. इसी दौरान उसने बारूद व बोतल बम आईडी बनाने का काम भी सीखा. इसके अलावा अन्य जानकारी यूट्यूब और इंटरनेट के माध्यम से हासिल की. एसटीएफ की मेरठ यूनिट द्वारा गिरफ्तार आरोपी जावेद के पास से चार टाइम बोतल बम (आईईडी) बरामद हुए हैं.
जावेद ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह बम खालापार में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे. टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है. एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था. आरोपी की ननिहाल नेपाल में है, उसका वहां भी आना-जाना रहा है.
जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था. उसने दादा से बम बनाना सीखा. इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया.
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी जावेद ने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि इमराना के ऑर्डर पर बम तैयार किए थे. दिल्ली के किसी व्यक्ति ने ही इमराना को बम तैयार कराने का ऑर्डर दिया था. पुलिस तथ्यों की पुष्टि करने में जुटी है और इमराना की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
आरोपी जावेद ने बताया कि ऑनलाइन डिमांड पर अक्सर बम बनाता था. जावेद का परिवार भी इमराना को पिछले लगभग बीस वर्ष से जानता है, जिस कारण जावेद का भी उसके पास आना-जाना लगा रहता था.
जावेद करीब पचास लाख रुपये की कीमत वाला प्लॉट खरीदने के प्रयास में जुटा था. आशंका जताई जा रही थी कि दोनों प्लॉट में निर्माण कराकर बम बनाने का सुरक्षित ठिकाना बनाना चाहते थे.
इमराना पत्नी आजाद ग्राम बंतीखेड़ा, थाना बाबरी, शामली की रहने वाली है. उसका वर्तमान पता 198/30 काली नदी के पास प्रेमपुरी, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर है. इमराना ने ही जावेद को बम बनाने का आर्डर दिया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जावेद के खिलाफ मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 286 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.