नई दिल्ली. भारतीय चित्र साधना द्वारा भोपाल में आयोजित होने वाले चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह का चतुर्थ संस्करण कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्थगित किया गया है. यह समारोह अब २५-२६-२७ मार्च, २०२२ को पूर्व निर्धारित माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नव निर्मित बिसनखेड़ी परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस त्रिदिवसीय समारोह में देश के कई बड़े फिल्मकार भाग लेंगे और युवा फिल्मकारों को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
समारोह में भाग लेने के लिए देश के १८ राज्यों से १५ भाषाओं में ७१२ फिल्में प्राप्त हुईं. इनमें से अनुवीक्षण समिति ने १२० फिल्में समारोह में प्रदर्शन के लिए चुनीं. इसके अतिरिक्त खुले मञ्च और मास्टर क्लास का भी आयोजन होगा. २५ मार्च को फिल्म समारोह का उद्घाटन विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में और २७ मार्च को समापन समारोह का आयोजन रवीन्द्र भवन में होगा.
चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह के भोपाल संस्करण का आयोजन सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केन्द्र, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. इससे पहले यह समारोह इंदौर, दिल्ली और अहमदाबाद में आयोजित किया जा चुका है.
अतुल गंगवार
सचिव, भारतीय चित्र साधना