करंट टॉपिक्स

गौ तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस जवान घायल

Spread the love

अलवर में 5 दिन के भीतर पुलिस की गौ तस्करों से दूसरी बार मुठभेड़ हो गई. सोमवार रात को मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. क्यूआरटी टीम का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. उसे अलवर के  सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं हमलावर 5 गौतस्करों को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बाद पीछा कर दबोच लिया. इनमें एक ढाई हजार रुपये का इनामी बदमाश है. यह सभी 5 दिन पहले भी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकलने में सफल हुए थे. घटना की सूचना के बाद अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम अस्पताल पहुंची और घायल जवान मनीष कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उसके पैर में गोली लगी है. एसपी गौतम ने बताया कि 23 जून को मालाखेड़ा इलाके में पुलिस ने गायों से भरी गाड़ी जब्त की थी. और गौ तस्कर मौके से भाग गए थे. पुलिस और क्यूआरटी टीम को सूचना मिली कि वही गौतस्कर जिले में वारदात के लिए आ रहे हैं. इनकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस व क्यूआरटी टीम ने नाकेबंदी की थी.

गौतस्करों ने अलवर राजगढ़ मेगा हाईवे के लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर रात करीब 8:00 बजे पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर लक्ष्मणगढ़ की तरफ भागने का प्रयास किया. इस दौरान वैन में सवार गौ तस्करों में से 4 को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया. वेन का ड्राइवर हथियार लहराता हुआ खेतों की तरफ भाग गया. भागते समय बदमाश ने फायरिंग की. गोली क्यूआरटी जवान के पैर में लगी. बाद में उसे भी पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में अलीजान निवासी बिछोर हरियाणा, मिसरो निवासी चोर घड़ी भरतपुर, लियाकत निवासी चोर घड़ी भरतपुर और सद्दामम निवासी घाटनीका का पहाड़ी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *