गुरुग्राम. सिद्धेश्वर स्कूल में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक आज शुरू हो गई. आज सायं स्कूल के ओपन ऑडिटोरियम में दीपावली के उपलक्ष्य में भारत माता के चित्र के समक्ष दीपोत्सव का आयोजन किया गया. यहां जलाए गए दीपक सेवा भारती के कार्यकर्ताओं व सेवा बस्ती के परिवारों ने बनाए थे. आज बैठक में मुख्य रूप से कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा हुई, वहीं दीपोत्सव में भारत माता के उद्धघोष के साथ वैश्विक महामारी से प्रभावित विश्व के लिए मंगल कामना की गई. ये दीप प्रेरक पुंज बनकर स्वयंसेवकों को देश व समाज की सेवा करने की शक्ति प्रदान करेंगे. यहां उपस्थित सभी अखिल भारतीय अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने दीप जलाए.
दिनभर चली बैठक में सुरेश जी सोनी, दत्तात्रेय जी होसबले, डॉ. कृष्ण गोपाल जी, डॉ. मनमोहन जी वैद्य, मुकुंदा जी, इंद्रेश जी, अशोक जी बेरी, रामलाल जी, जे. नंदकुमार जी भी उपस्थित रहे.
प्रतिवर्ष होने वाली कार्यकारी मंडल की बैठक इस बार राष्ट्रीय स्तर पर न होकर क्षेत्र स्तर पर हो रही है. आज बैठक का पहला दिन था. यह बैठक वीरवार सायं तक चलेगी.
सब के सुख की कामना, चले निरन्तर साधना