करंट टॉपिक्स

रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख में विश्व के सबसे ऊंचे न्योमा हवाई अड्डे की आधारशिला रखी

Spread the love

11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं. 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं. रक्षा मंत्री ने 12 सितंबर, 2023 को जम्मू में एक कार्यक्रम में परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें अरुणाचल प्रदेश में नेचिफू सुरंग; पश्चिम बंगाल में दो हवाई अड्डे; सहित दो हेलीपैड; 22 सड़कें और 63 पुल शामिल हैं. इन 90 परियोजनाओं में से 36 अरुणाचल प्रदेश में हैं; 26 लद्दाख में; जम्मू-कश्मीर में 11; मिजोरम में पांच; हिमाचल प्रदेश में तीन; सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में दो-दो और नागालैंड, राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक-एक हैं.

रक्षा मंत्री ने बीआरओ को सशस्त्र बलों का ‘ब्रो (भाई)’ कहा. उन्‍होंने कहा कि, अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से, बीआरओ न केवल भारत की सीमाओं को सुरक्षित कर रहा है, बल्कि दूर-दराज के इलाकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा, “बीआरओ के साथ मिलकर, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश सुरक्षित रहे और सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास हो. दूर-दराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करना अब नए भारत के लिए सामान्य बात हो गई है ”.

न्योमा हवाई क्षेत्र

वर्चुअल तरीके से पूर्वी लद्दाख में न्योमा हवाई अड्डे की आधारशिला रखी. लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह हवाई अड्डा लद्दाख में हवाई बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा और उत्तरी सीमा पर भारतीय वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करेगा. यह हवाई अड्डा,  दुनिया के सबसे ऊंचे हवाई क्षेत्रों में होगा, और सशस्त्र बलों के लिए अत्‍यधिक उपयोगी होगा.

बीआरओ जल्द ही 15,855 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग शिनकु ला सुरंग के निर्माण के साथ एक और अनूठा रिकॉर्ड स्थापित करेगा. सुरंग हिमाचल में लाहौल-स्पीति को लद्दाख में जास्कर घाटी से जोड़ेगी और हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

देवक पुल

कार्यक्रम बिश्नाह-कौलपुर-फूलपुर रोड पर देवक पुल पर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री ने किया. अत्याधुनिक 422.9 मीटर लंबा क्लास 70 आरसीसी देवक पुल रणनीतिक महत्व का है क्योंकि यह सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों को बढ़ाएगा और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.

नेचिफू सुरंग

एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारदुआर-तवांग रोड पर 500 मीटर लंबी नेचिफू सुरंग है. यह सुरंग, निर्माणाधीन सेला सुरंग के साथ, रणनीतिक तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. यह क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों और तवांग आने वाले पर्यटकों के लिए फायदेमंद होगा. राजनाथ सिंह ने अक्टूबर 2020 में सुरंग की आधारशिला रखी थी.

बागडोगरा और बैरकपुर हवाई अड्डे

पश्चिम बंगाल में पुनर्निर्मित बागडोगरा और बैरकपुर हवाई अड्डे भी राष्ट्र को समर्पित किए गए. 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्निर्मित ये हवाई अड्डे न केवल भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की तैयारियों को बढ़ाएंगे, बल्कि क्षेत्र में वाणिज्यिक उड़ान संचालन की सुविधा भी प्रदान करेंगे.

रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रभावी है, बल्कि पड़ोसी देश के साथ कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देता है जो भारत के साथ सहयोग की भावना के साथ कार्य करता है. बीआरओ ने म्यांमार और भूटान जैसे कई देशों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निर्माण किया है और उनके साथ शांति और सहयोग को मजबूत करने में मदद की है.

न्यूनतम पर्यावरण क्षरण, अधिकतम राष्ट्रीय सुरक्षा, अधिकतम कल्याण

रक्षा मंत्री ने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आधुनिक तकनीकों और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने के लिए बीआरओ की सराहना की. उन्‍होंने कहा,  “अब तक, हमने ‘न्यूनतम निवेश, अधिकतम मूल्य’ के मंत्र के साथ काम किया है. अब हमें ‘न्यूनतम पर्यावरण क्षरण’ ‘अधिकतम राष्‍ट्रीय सुरक्षा, अधिकतम कल्‍याण के मंत्र के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.

आज 2,900 करोड़ रुपये की 90 परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ, 2021 से अब तक लगभग 8,000 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ बीआरओ की रिकॉर्ड 295 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जा चुकी हैं. 2022 में, लगभग 2,900 करोड़ रुपये की लागत से 103 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया; जबकि 2021 में 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 102 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *