नई दिल्ली. भारत ने डिजिटल स्वास्थ्य पहल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन पहल ई-संजीवनी ने 8 लाख परामर्श पूरे किए हैं. यह सेवा विशेष रूप से कोविड समय के दौरान शारीरिक संपर्क से बचने के लिए तेजी से स्वास्थ्य देखभाल की मांग के लोकप्रिय साधनों के रूप में उभर रही है, जबकि अभी भी उच्च गुणवत्ता की सेवाओं का लाभ मिल रहा है.
ई-संजीवनी एबी-एचडब्ल्यूसी को नवंबर 2019 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था और दिसंबर 2022 तक इसे ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल में भारत की आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,55,000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में लागू किया जाना है. 27 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 11,000 से अधिक मरीज प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाएं पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
ई- संजीवनी पहल कुछ राज्यों को एक मॉडल के रूप में भी सुविधा प्रदान कर रही है जो विशेष रूप से सुदूर और दूर-दराज के क्षेत्रों में पूरे वर्ष रोगियों की सेवा कर सकती है. ई-संजीवनी और ई-संजीवनी ओपीडी प्लेटफॉर्म के माध्यम से सबसे ज्यादा परामर्श देने वाले शीर्ष दस राज्यों में तमिलनाडु (259904), उत्तर प्रदेश (219715), केरल (58000), हिमाचल प्रदेश (46647), मध्य प्रदेश (43045), गुजरात (41765), आंध्र प्रदेश (35217) उत्तराखंड (26819), कर्नाटक (23008), महाराष्ट्र (9741) हैं.
ई-संजीवनी के टेलीमेडिसिन के दोनों प्रकार अर्थात् – डॉक्टर से डॉक्टर (ई-संजीवनी एबी-एचडब्ल्यूसी) और रोगी से डॉक्टर (ई-संजीवनी ओपीडी) दोनों पक्षों के उपयोगकर्ताओं के संदर्भ में लगातार बढ़ रहे हैं अर्थात् एक छोर पर मरीज/स्वास्थ्य कार्यकर्ता और दूसरे पर डॉक्टर. ई-संजीवनी एबी-एचडब्ल्यूसी 4,700 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में कार्यात्मक है और 17,000 से अधिक डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इसके उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया गया है.
इस महत्वाकांक्षी पहल के दूसरे संस्करण ई-संजीवनी ओपीडी को पहले लॉकडाउन के दौरान 13 अप्रैल, 2020 को रोल आउट किया गया था, जब देश में ओपीडी को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बंद कर दिया गया था. ई-संजीवनी आबादी के उस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है, जहां यात्रा की दूरी, समय और लागत बाहरी सेवाओं की तलाश में बाधाएं हैं.
ई-संजीवनी ओपीडी पर 220 से अधिक ऑनलाइन ओपीडी में टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के लिए 7500 से अधिक डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है. ई-संजीवनी ओपीडी सेवाओं को उनके घरों की परिधि में मरीजों तक पहुंचाने में सक्षम बनाता है. 100 से अधिक टेलीमेडिसिन चिकित्सकों ने 1,000 से अधिक टेलीकॉन्सलटेशन किए हैं और उनमें से कुछ ने 10,000 से अधिक परामर्शों को लॉग इन किया है. मरीजों के संबंध में, 20 प्रतिशत से अधिक मरीज एक से अधिक बार डॉक्टरों से परामर्श करने के लिए ई-संजीवनी का उपयोग करते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर मानव संसाधनों के उपयोग को निरंतर अनुकूलित करने के लिए तेजी से प्रगति कर रहा है. कुछ राज्यों में डॉक्टरों और विशेषज्ञों का एक ही सेट अब ई-संजीवनी के डॉक्टर-टू-डॉक्टर और रोगी-से-डॉक्टर संस्करण दोनों पर सेवाएं प्रदान कर रहा है. सी-डीएसी मोहाली में ई-संजीवनी की टीम ई-संजीवनी के विकास, परिनियोजन, कार्यान्वयन, प्रशिक्षण, संचालन और प्रबंधन से लेकर सभी तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है.