करंट टॉपिक्स

महाकुम्भ में 11 श्रद्धालुओं की मौत की अफवाह फैलाने वाले युवक पर FIR

Spread the love

महाकुम्भ में अमृत स्नान के दौरान 11 श्रद्धालुओं की मौत की अफवाह फैलाना आजमगढ़ जिले के एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सऊदी अरब में रह रहे आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसके पासपोर्ट के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंगलवार को कुम्भ मेले से जुड़ी एक फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि ठंड से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और आपातकालीन आईसीयू कैंप मरीजों से भरे हुए हैं।

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह पोस्ट आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के निवासी राकेश यादव आजमगढ़िया द्वारा सऊदी अरब से वायरल की गई थी।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

  • धारा 505(1)(बी) (सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए झूठी अफवाह फैलाना) और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
  • आरोपी के पासपोर्ट के निरस्तीकरण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
  • मामले की आगे की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने चेतावनी दी कि इस तरह की अफवाहें न केवल सामाजिक अशांति फैलाती हैं, बल्कि धार्मिक आयोजनों की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

एसपी ग्रामीण ने कहा, “कुम्भ मेले में व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त हैं। इस तरह की झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को फैलाने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है।”

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई –

  • आरोपी राकेश यादव वर्तमान में सऊदी अरब में कार्यरत है।
  • पुलिस आरोपी के वतन वापसी के लिए अन्य विभागों से समन्वय कर रही है।
  • पासपोर्ट निरस्तीकरण के बाद उसकी भारत वापसी की संभावना पर जोर दिया जा रहा है।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। अब तक कुम्भ स्नान में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध सूचना की रिपोर्ट करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *