भुवनेश्वर (विसंकें). राज्य की पहली महिला जिलाधिकारी चंद्रमणि नारायण स्वामी का निधन उनके भुवनेश्वर स्थित आवास पर हुआ. वे 81 वर्ष की थीं. उन्होंने अपनी वसीयत मे महाप्रभु श्री जगन्नाथ को अपनी सारी संपत्ति दान कर दी.
वर्ष 1964 में, उन्होंने पहले पुरी के उप जिला-आयुक्त और बाद में गंजम के उप जिला-आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला. कालाहांडी के जिला-आयुक्त रहने के दौरान उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई थी. ओडिशा सरकार में विभिन्न पदों पर रहने के दौरान उन्होंने निःस्वार्थ भाव से अपना काम किया. उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग में 7 साल और स्वास्थ्य विभाग में 7 साल काम किया. उन्होंने कृषि विभाग के सचिव और सरकार के विभिन्न विभागों जैसे राजस्व और पंचायती राज आदि में भी काम किया. स्वेच्छा से सेवानिवृत्त लेने के बाद, उन्होंने ओडिशा को ही अपने घर के रूप में स्थायी रूप से रहने के लिए चुना. एक कवि, लघु कथाकार और उपन्यासकार के रूप में उनकी प्रतिष्ठा रही. वह ओडिया भाषा में भी पारंगत थीं.