गाजियाबाद. शहर में सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे कोविड समाधान केंद्र द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में व्यवस्था प्रमुख विवेक मित्तल ने बताया कि सेवा भारती द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर में चलाया जा रहा कोविड समाधान केंद्र अब मोबाइल कोविड टेस्टिंग तथा उपचार की सुविधा गांव-गांव तक उपलब्ध कराएगा.
उन्होंने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में पहले की तुलना में स्थिति बेहतर है. परंतु ग्रामीण क्षेत्र में समय पर टेस्टिंग और उपचार नहीं होने के कारण बीमारी बढ़ने के समाचार मिले हैं. इसलिए निर्णय लिया गया है कि सेवा भारती टीमें बनाकर गांव-गांव तक जाएगी. प्रशासन की सहायता से गांव में ही कोविड टेस्टिंग और लक्षण पाए जाने पर उसी स्थान पर डॉक्टर द्वारा चिकित्सीय परामर्श तथा निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी. अगर किसी कोरोना पीड़ित की स्थिति घर पर रहकर इलाज की नहीं होगी तो उसको चिकित्सा केंद्र पर लाकर उसका उपचार या आवश्यकता होने पर किसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराने का भी कार्य करेंगे.
केंद्र को अपनी निःशुल्क सेवाएं दे रहे डॉक्टर प्रतोष ने बताया कि समय पर जाँच और समय पर चिकित्सकीय सहायता कोविड रोगियों को ठीक कर पाने में अत्यधिक आवश्यक है. करोना मुक्त स्वस्थ ग्रामीण भारत के लिए इस पहल की अत्यधिक आवश्यकता है.
सेवा भारती द्वारा अभियान का प्रारंभ डॉक्टर, टेस्टिंग स्टाफ़ की टीम ने एम्बुलेंस, दवाइयों के साथ गाज़ियाबाद के निकटतम गांव बमहेटा से किया तथा जल्द ही ग़ाज़ियाबाद के आसपास के लगभग 45 गाँवों में अपनी सेवाओं की तिथियों का कैलेंडर जारी किया जाएगा.