जयपुर. आदर्श शिक्षा परिषद (विद्या भारती) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को अंबाबाड़ी उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने वर्ष 2047 के भारत की संकल्पना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विश्वगुरु भारत, विकसित भारत, वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की अवधारणा को साकार करते हुए भारत श्रेष्ठ एवं विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है. देश की संस्कृति, स्वयं का भाव, चरित्रवान भारत के रूप में भारत की पहचान स्थापित हो रही है. इस कार्य में विद्या भारती आदर्श शिक्षा परिषद समिति शिक्षा के रूप में राष्ट्र निर्माण का श्रेष्ठ कार्य कर रही है.
विशिष्ट अतिथि राष्ट्र सेविका समिति क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला ने बालिका शिक्षा का महत्व एवं नारी सशक्तिकरण में विद्या भारती एवं राष्ट्र सेविका समिति के कार्यों के बारे में अपनी बात रखी. राजस्थान क्षेत्र सह कार्यवाह गेंदालाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन एवं उनके द्वारा लिए गए संकल्प के बारे में कहा कि विश्वगुरु भारत, सशक्त भारत एवं अखंड भारत का सपना पूज्यनीय डॉक्टर ने 1925 में देखा जो आज हम साकार होता हुआ देख रहे हैं, महानगर उपाध्यक्ष के.के. भाटिया ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर जयपुर महानगर में आदर्श शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के विकास हेतु सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया गया.